बहराइच 03 नवम्बर। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम की फस्र्ट लेबिल चेकिंग (एफएलसी) करायी जानी है। एफएलसी का कार्य निर्माता कम्पनी बीईएल बैंगलोर के इंजीनियर्स द्वारा 04 नवम्बर 2018 से प्रारम्भर करने हेतु सूचित किया गया है। ईवीएम की फस्र्ट लेबिल चेकिंग में निर्माता कम्पनी के इंजीनियरों द्वारा स्ट्रान्ग रूम से ईवीएम निकालकर तकनीकी परीक्षण आदि कराने के पश्चात पुनः स्ट्रांगरूम मंे रखवायी जायेगी। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री से अनुरोध किया है कि ईवीएम की फस्र्ट लेबिल चेकिंग के दौरान आप स्वयं अथवा अधिकृत प्रतिनिधि को प्राधिकार पत्र सहित 04 नवम्बर 2018 को प्रातः 09ः00 बजे से प्रतिदिन जांच समाप्ति तक ईवीएम वेयर हाउस/एफएलसी हाल पर उपस्थित रहने हेतु भेजने का कष्ट करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






