Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, March 27, 2025 3:16:11 PM

वीडियो देखें

दो मंजिला मकान के ऊपरी तल्ले पर बन रहे थे अवैध रूप से पटाखे हुआ विस्फोट, तीन साल की बच्ची की हुई मौत

दो मंजिला मकान के ऊपरी तल्ले पर बन रहे थे अवैध रूप से पटाखे हुआ विस्फोट, तीन साल की बच्ची की हुई मौत

बभनान (बस्ती)। बभनान नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड छह लक्ष्मीनगर में स्थित एक दो मंजिला मकान के ऊपरी तल पर अवैध रूप से पटाखे बनाते समय शुक्रवार देर शाम आग लग गई। दग रहे पटाखों से झुलसकर तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसी उसकी बड़ी बहन व पटाखा कारोबारी की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटाखों में विस्फोट से कस्बे में अफरातफरी मच गई। बभनान चीनी मिल के फायर टेंडर ने घंटे भर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के वक्त मौजूद पटाखा कारोबारी अब्दुल अजीज समेत परिवार के अन्य लोग जान बचाकर भागे। वहां खेलने आई पड़ोसी नौशाद की 10 वर्षीय बेटी आरजू और तीन वर्ष की सईदा आग की लपटों से घिर गई। अजीज की पत्नी आसमा खातून जान पर खेलकर आरजू को खिड़की के रास्ते बाहर ढकेलने में कामयाब रही, मगर तीन साल की सईदा को बचाने की कोशिश में खुद गंभीर रूप से झुलस गई। सईदा की झुलसकर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एडीएम रमेश चंद्र व एएसपी पंकज पांड़ेय ने मौत की पुष्टि की। बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। एएसपी के अनुसार मकान में पटाखे व अन्य आतिशबाजी बनाने या रखने का लाइसेंस नहीं था। झुलसी बालिका आरजू व आसमा खातून को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाम लगभग सवा पांच बजे पटाखों में विस्फोट के बाद पैकोलिया थाने के स्थल पर हर्रैया, गौर, परशुरामपुर और पड़ोसी जिले गोंडा के छपिया थाने की पुलिस पहुंच गई। इस दौरान करीब दो घंटे तक गौरा चौकी रोड जाम रहा।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *