बहराइच 02 नवम्बर। शासन द्वारा जनपद के राजकीय महाविद्यालयों, मेडिकल कालेजों, टेक्निकल संस्थाओं में पिछडे़ वर्ग के 100/50 छात्र क्षमता के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण कराये जाने हेतु 15 नवम्बर 2018 तक प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने सभी राजकीय महाविद्यालयों, मेडिकल कालेजों, टेक्निकल संस्थाओं, पाॅलिटेक्निक व आईटीआई आदि को निर्देश दिया है कि पिछड़े वर्ग के 100/50 छात्र क्षमता के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्ताव जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी हेतु विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कार्यालय के ई-मेल डीबीसीडब्लूओबीएचआरएआईसीएच एट जीमेल डाॅट काम से गाइड लाइन प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






