बहराइच 02 नवम्बर। दीपावली त्यौहार के अवसर पर अवैध मद्य निष्कर्षण रोकने, अवैध मदिरा की तस्करी आदि पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा बिक्री के संदिग्ध स्थानों एवं मुख्य राजमार्गों पर स्थित ढाबों की चेकिंग किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा तहसीलवार पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार तहसील महसी के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 महसी एवं समस्त अधीनस्त स्टाफ, थानाध्यक्ष बौण्डी, रामगांव, हरदी व खैरीघाट, तहसील नानपारा एवं मिहींपुरवा (मोतीपुर) का सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 नानपारा एवं समस्त अधीनस्त स्टाफ, थानाध्यक्ष रूपईडीहा, सुजौली, मोतीपुर, नवाबगंज, नानपारा व मुर्तिहा, तहसील कैसरगंज के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 कैसरगंज एवं समस्त अधीनस्थ स्टाफ, थानाध्यक्ष कैसरगंज, जरवलरोड, हुजूरपुर, रानीपुर व फखरपुर, तहसील सदर के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर एवं समस्त अधीनस्थ स्टाफ, थानाध्यक्ष कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, रिसिया व दरगाह शरीफ, तहसील पयागपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र हेतु आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर एवं समस्त अधीनस्थ स्टाफ, थानाध्यक्ष पयागपुर, विशेश्वरगंज, की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। उन्होंने गठित सभी संयुक्त टीमों को निर्देश दिया है कि सम्बन्धित क्षेत्रों में प्रभावी प्रवर्तन कार्य करते हुए कृत कार्यवाही की सूचना प्रत्येक अगले दिवस को निर्धारित प्रारूप पर अवश्य प्रेषित किया जाय। उन्हांेने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी अनुश्रवण कराना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






