बहराइच 02 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश मो. असलम के कुशल नेतृत्व मंे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान मेें समाज सेवी संस्था टीसीएल एवं टाटा ट्रस्ट्स के सहयोग से जिला कारागार बहराइच में बन्दियों के लाभार्थ विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बसन्त कुमार जाटव ने जिलाकारागार में प्रत्येक माह आयेजित होने वाली जेल लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि छोटे अपराधों में निरूद्ध बन्दिगण स्वेच्छा से जुर्म स्वीकृति करके जेल लोक अदालत के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि किसी बन्दि को अपने मुकदमें की निःशुल्क पैरवी हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता है तो वह अधीक्षक जिला कारागार के माध्यम से अपने प्रार्थना पत्र को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेषित कर सकता है, जिससे उसे निःशुल्क नामिका अधिवक्ता मुहैया कराया जायेगा। डिप्टी जेलर एसके त्रिपाठी द्वारा जेल प्रशासन की ओर से बन्दियों को प्राप्त करायी जा रही सुविधाओं के बारे मंे बताया एवं बन्दियों के लाभार्थ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यक्रमांे की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रति आभार व्यक्त किया। परियोजना प्रबन्धक टीसीएल वीके सिंह ने बन्दियों के परिवार के अप्रवासी श्रमिकों के सम्मुख आने वाली समस्याओं के बारे में बताते हुए अपनी संस्था के माध्यम से उनके कल्याणार्थ चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया एवं संस्था द्वारा स्थापित अपना सेवा केन्द्रांे पर प्राप्त सेवाओं का लाभ लेने को आग्रह किया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख, टीसीएल विनोद जैन, परियोजना प्रबन्धक,टीसीएल डा सुनील कुमार पाण्डेय एवं टीसीएल के अन्य कर्मी शिप्रा, शारिक, वकार अन्सारी एवं प्रियदर्शनी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






