उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार करने पहुंचे. सीएम योगी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद रहे. इसी के साथ ही यूपी के सीएम ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ जाने वाले पहले वीआईपी विजिटर बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को इसकी प्रतिमा का अनावरण किया था. जिसके बाद इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी नर्मदा जिले के सरदार सरोवर बांध से करीब 3.5 KM की दूरी पर साधु-बेट टापू पर बनी यह विश्व की सबसे ऊंची (182 मीटर) मूर्ति है. इस मूर्ति का जिक्र प्रधानमंत्री ने जापान दौरे पर भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते वक्त भी किया था. मोदी इस मूर्ति का पूरे देश भर में प्रचार – प्रसार कर रहे हैं.सरदार पटेल की मूर्ति के लिए सरकार ने 2989 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसको बनाने के लिए करीब 2500 मजदूरों और 200 इंजीनियरों ने शिरकत की है. इसमें ज्यादातर चीनी मजदूर और एक्सपर्ट शामिल हैं. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का कुल वजन 1700 टन है और ऊंचाई 182 मीटर है. इसके अलावा पैर की ऊंचाई 80 फिट, हाथ की ऊंचाई 70 फिट, कंधे की ऊंचाई 140 फिट और चेहरे की ऊंचाई 70 फिट है. चीन स्थित स्प्रिंग टेंपल की 153 मीटर ऊंची बुद्ध प्रतिमा के नाम अब तक विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति होने का रिकॉर्ड था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






