प्रयागराज में बुधवार आधी रात को एक पूर्व छात्रनेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. छात्रनेता की हत्या किसी करीबी ने ही की है. कहा जा रहा है कि इलाहाबाद युनवर्सिटी के पीसीबी हास्टल में बर्थ डे पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.बताया जा रहा है कि पीसीबी हॉस्टल में एक छात्रनेता का जन्मदिन मनाया जा रहा था. उसी वक्त अच्युतानंद शुक्ला औऱ सीएमपी डिग्री कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के बीच विवाद और हाथापाई हुई. जिसके बाद पूर्व छात्रनेता अच्युतानंद शुक्ला को आशुतोष त्रिपाठी ने गले लगाया और उसके पीठ में गोली मार दी. अच्युतानंद को गोली मारने के बाद सीएमपी डिग्री कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष
आशुतोष त्रिपाठी अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल ले गई, जहां इलाज के दौरान अच्युतानंद ने दम तोड़ दिया. पुलिस सीएमपी डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी और उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.पुलिस अधिकारियों का दावा है कि कई टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं औऱ जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.आपको बता दे कि बीती रात मारे गए पूर्व छात्रनेता पर प्रयागराज के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा मृतक के ऊपर लखनऊ में भी संगीन धाराओं में केस दर्ज है. सितंबर महीने में छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई बमबाजी की घटना के बाद पुलिस ने चार छात्रनेताओं पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. जिसमें मारे गये अच्युतानंद शुक्ला का नाम भी शामिल था.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






