बहराइच 31 अक्टूबर। लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’’ के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय के साथ लौह पुरूष के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती जायसवाल ने बताया कि सरदार पटेल ने साम्प्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के लिए अथक परिश्रम किया। बारदोली किसान अन्दोलन का सफल नेतृत्व करने पर लौह पुरूष वल्लभ भाई पटेल को राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी ने सरदार की उपाधि प्रदान की। श्रीमती जायसवाल ने मौजूद लोगों का आहवान्ह किया कि लौह पुरूष से प्रेरणा लेकर उसी दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ आमजन की सेवा कर सशक्त भारत के निर्माण में सहयोग प्रदान करें, हमारा यह कृत सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने ने कहा कि अखण्ड भारत के निर्माण में दिये गये योगदान के लिए यह देश 31 अक्टूबर 1875 में जन्में अमर सपूत को हमेशा याद रखेगा। स्वतन्त्रता के पश्चात महान देश के निर्माण के लिए जो कार्य लौह पुरूष ने किया सारे संसार में उस जैसी कोई दूसरी मिसाल नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें लौह पुरूष द्वारा दिखाये गये मार्ग पर आगे बढ़ना होगा, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर देश को विकास की दिशा में आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से गुजरात में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा तैयार की गयी है। अपनी ऊंचाई के कारण यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बन गयी है, जो गौरव की बात है। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती जायसवाल ने मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी कि “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हँू कि मंै राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवाशियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मंै यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा सम्भव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूॅ। ’’
इस अवसर पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, डीपीआरओ केबी वर्मा, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’’ तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गाॅधी की पुण्य तिथि ‘‘राष्ट्रीय संकल्प दिवस’’ के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लौह पुरूष के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रीमती गाॅधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। साथ ही लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता पर मौजूद लोगों को शपथ दिलाया। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार यादव, अतिरिक्त मजिस्टेªट राजेश कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टेª व कलेक्टेªट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






