बहराइच 31 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश मो. असलम के कुशल नेतृत्व मंे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वधान में समाजसेवी संस्था टीसीएल के सहयोग से ग्राम सिपहिया हुल्लास थाना बौण्डी तहसील महसी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बसन्त कुमार जाटव की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए श्री जाटव ने नालसा द्वारा संचालित स्कीमों, लोक अदालतांे, मध्यस्थता एवं सुलह-समझौता केन्द्रों के माध्यम से विवादों के निपटारे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क अधिवक्ता की सेवा के विषय मे विस्तृत जानकारी प्रदान की। विनोद कुमार सिंह एवं रजनीश तिवारी द्वारा असंगठित क्षेत्र मे कार्यरत अप्रवासी मजदूरों के हितार्थ चलाये जा रहे कार्यक्रमांे एवं उसमंे अपना सेवा केन्द्र से प्राप्त होने वाले सहयोग के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी। मसऊद आलम पीएलवी द्वारा बताया गया कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो किसी प्रकार की विधिक सहायता चाहता है वह किसी भी कार्य दिवस मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच या अपने क्षेत्र में कार्यरत पीएलवी से सम्पर्क कर सकता है उसे तत्काल विधिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। थाना बौण्डी के उपनिरीक्षक के अतीउल्ला ने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर मसउद आलम पीएलवी, परियोजना प्रबन्धक टीसीएल विनोद कुमार सिंह, ब्लाक समनवयक टीसीएल रजनीश तिवारी, उद्यमी अपना सेवा केन्द्र जैतापुर प्रकाश पाण्डे एवं उपनिरीक्षक थाना बौण्डी अतीउल्ला उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






