बहराइच 30 अक्टूबर। खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत 01 नवम्बर 2018 से 28 फरवरी 2019 तक किसानों से सीधे धान खरीदा जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि जनपद में 06 क्रय एजेंसियों के कुल 63 क्रय केन्द्र स्वीकृत हैं। उन्हांेने बताया कि धान कामन का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू. 1750/- प्रति कुन्टल है तथा उतराई, छनाई एवं सफाई के मद में रू. 20/- प्रति कुंटल अतिरिक्त है। भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से सीधे किसान के खाते में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बिक्री से पूर्व किसानों को स्वयं खाद्य विभाग के पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू डाॅट एफएससी डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पर अपना पंजीकरण कराना होगा। जिसके पश्चात तहसील से उसका सत्यापन किया जायेगा। उन्हांेने किसानों का आहवान किया कि जनसुविधा केन्द्र अथवा साइबर कैफे के माध्यम से स्वयं अपना पंजीकरण करा लें। साथ ही धान की साफ, सफाई करके एवं उसे सुखाकर क्रय केन्द्र पर लाये तथा धान में नमी की अधिकतम सीमा 17 प्रतिशत अनुमन्य है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






