बहराइच 29 अक्टूबर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष डा. डीके सिंह व महिला डा. मधु गैरोला को निर्देश दिया है कि जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय बहराइच में सभी प्रकार की दवाओं की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी धनराशि से चिकित्सालयों के आवश्यकतानुरूप दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्हांेने मुख्य चिकित्सका अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिया है कि जिला व महिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायं। उन्हांेने सचेत किया कि दवाओं की खरीद के उपरान्त यदि चिकित्सालय में दवाओं की कमी के सम्बन्ध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






