राजधानी लखनऊ में आयोजित सिख समागम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि जब तक कश्मीर में हिंदू राजा था तब तक हिंदू और सिख सुरक्षित थे. हिंदू राजा के पतन के साथ ही हिंदू और सिख दोनों असुरक्षित हो गए. उन्होंने कहा कि आज कश्मीर की स्थिति क्या है? कोई अपने को सुरक्षित बोल सकता है? नहीं हमें इतिहास सीखना चाहिए.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा गुरुनानक देव महाराज के 550 वे वर्ष का कार्यक्रम कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा. सिख पंत का गुरुनानक देव से गुरु गोविंद सिंह जी तक का स्वर्णिम इतिहास रहा है. सिख पंत का इतिहास भारत को सदैव शक्ति देता रहेगा. सिख समाज को कुछ मांगने की जरूरत नहीं है.मुख्यमंत्री ने कहा,”ये देश स्वतंत्र भारत में कश्मीर को नहीं बचा सका, जबकि गुरुतेग बहादुर सिंह ने अपना बलिदान देकर कश्मीर की रक्षा की. गुरु गोविंद सिंह ने अपने देश और धर्म के लिए 4-4 पुत्रों का बलिदान दिया. सिख गुरुओं ने अपने देश और धर्म के लिए बलिदान दिया.”इस अवसर पर उन्होंने सिखों से अपने देश और धर्म के लिए सदैव बलिदान करने को तैयार रहने की बात कही. सीएम ने गुरुगोविंद सिंह की शक्ति और साधना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा गुरुवाणी में राम नाम के जिक्र से दुर्लभ उदहारण नहीं मिलता. सिख समाज का स्वाभाविक हक़ उसे मिलकर रहेगा.मुख्यमंत्री ने कहा,”अपने सहयोग करने वालो के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना सनातन धर्म की परंपरा रही है. आज हिंदुओं और सिख के बीच कोई भेद नहीं होना चाहिए. हिंदुओं और सिखों के बीच फूट डालने वाले गुरु परंपरा का अपमान कर रहे हैं. गुरुद्वारे में आप से ज्यादा मेरा अधिकार है. मैं बिना बुलाए जाता हूं. इस देश को बचाने के लिए खालसा पंत की गुरुगोविंद सिंह ने स्थापना की. कश्मीरी पंडितों के लिए गुरु तेग बहादुर सिंह ने बलिदान दिया. गुरुतेग बहादुर सिंह इस देश के भाग्य विधाता थे. गोरखपुर में मैं सिख परिवार के पास कभी वोट नही मांगने गया. सिख समाज ने खुद हमेशा मेरे लिए वोट मांगा. सिख गुरुओं के किसी भी पर्व में हम सब आगे बढ़कर सहयोग करते हैं.”मुख्यमंत्री ने कहा कि आपस में भेद करने वालों की स्थिति अफगानिस्तान जैसी दयनीय हो जाएगी. सिख परंपरा का ये केसरिया ध्वज सपा, बसपा वाले नही सिर्फ बीजेपी वाले ही लगा सकते हैं. भारत की राष्ट्रीयता, महानपुरुषो का अपमान करने वाले हमारे नहीं हो सकते. यूपी में आज हर सिख सुरक्षित है.इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिखों के साथ हुए अन्याय की एसआईटी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव को भव्यता से मनाने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि गुरुगोविंद सिंह और गुरुतेग बहादुर सिंह के नाम पर किसी बड़ी संस्था का नामकरण होगा.सीएम योगी ने 2019 में मोदी सरकार बनाने की अपील की.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






