Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 25, 2025 2:17:53 PM

वीडियो देखें

एमपी चुनाव में हो सकता है मायावती-अखिलेश के बीच गठबंधन

एमपी चुनाव में हो सकता है मायावती-अखिलेश के बीच गठबंधन

लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं. इन चुनावों में उत्तर प्रदेश के दो कद्दावर दलों समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के करीब आने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. माना जा रहा है कि मायावती-अखिलेश के बीच इस चुनाव में गठबंधन देखने को मिल सकता है.सूत्रों के अनुसार इस गठबंधन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी शामिल हो सकती है. जानकारी के अनुसार गठबंधन को लेकर सहमति तो बनती दिख रही है लेकिन सीटों के बंटवारे पर पेंच फंसा है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी यूपी की दोनों ही पार्टियों को ज्यादा सीट नहीं दे रही है. लिहाजा अभी चर्चा चल रही है.बता दें बीएसपी सुप्रीमो साफ तौर पर कांग्रेस से किसी प्रकार के गठबंधन की गुंजाइश को ही खत्म कर चुकी हैं.वहीं समाजवादी पार्टी भी कांग्रेस से गठजोड़ से पीछे हट चुकी है. दोनों पार्टियों के लिए ये चुनाव जीत से ज्यादा अपनी पार्टी का जनाधार यूपी से बाहर बढ़ाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है. वहीं दोनों पार्टियों की कांग्रेस से तल्खी का असर लोकसभा चुनाव में यूपी की राजनीति पर भी पड़ने की उम्मीद की जा रही है.बता दें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कहा था कि सपा मध्यप्रदेश में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी से गठबंधन करेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने काफी इंतजार कराया. हम मध्य प्रदेश में अकेले या फिर गोंडवाना पार्टी या बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ शिक्षकों के सम्मेलन में बोल रहे थे.अखिलेश यादव ने कहा कि हम मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में थे. कांग्रेस अभी तक अपनी कोई योजना पर हमसे बात नहीं कर रही है. हमने बहुत इंतजार किया है, लेकिन अब नहीं करेंगे. मध्य प्रदेश में हम अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम कांग्रेस के साथ मैदान में नहीं उतरेंगे. हम गोंडवाना पार्टी से बात कर रहे हैं, हम वहां पर बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर भी चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं. इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश के शहडोल में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सभा में भाग लिया था. यहां उन्होंने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ प्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *