यूपी के हमीरपुर जिले में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बाजार गई छात्रा का शव संदिग्ध अवस्था सड़क किनारे मिला. इस घटना में परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए छात्रा का शव सड़क पर रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव को सड़क में फेंक दिया और मामले को एक्सीडेंट का रूप दे डाला. उधर हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके में पहुंची पुलिस के मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद ही परिजनों ने जाम खोला.मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव का है. यहां 11वीं की छात्रा सुमन अपने घर से राठ बाजार जाने के लिए निकली थी लेकिन उसका शव धनौरी और राठ सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला. लड़की की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव को बीच सड़क में रखकर हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों की माने तो वह कल अपनी सहेली काजल के साथ थी, उसके साथ कुछ गलत हुआ है उसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को यहां फेंका गया है.वहीं हंगामा कर रहे परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस व आलाधिकारियों ने मौके में पहुंचकर परिजनों की मांग पर मुकदमा दर्ज करते हुऐ जांच कर आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों ने जाम खोला.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






