कासगंज पुलिस ने शनिवार को अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमरूद के बाग में छापा मारकर 20 अवैध असलहे बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके से एटा के रहने वाले तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान एक देशी बंदूक बारह बोर, तीन सौ पन्द्रह बोर के तीन अधबने तमंचे, असलहा बनाने के उपकरण, पंखा, डाई, व खाली कारतूस के अलावा जीवित कारतूस भी बरामद किया गया है.दरअसल सिढ़पुरा इलाके की पुलिस को सूचना मिली कि जिले में बड़े पैमाने में अवैध हथियारों का कारोबार जोरों पर है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग अमरूद के बाग में अवैध हथियार बनाने का कारोबार कर रहे है. पुलिस ने टीम छापा मारा, तो तीन बदमाश मौके पर अवैध असलहा बनाते पकड़े गए. पुलिस के मुताबिक तीनों गिरफ्तार बदमाश एटा के निवासी है. जो जिले में अवैध हथियारों की फैक्ट्री अमरूद के बाग में चला रहे थे.पुलिस ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि यह चोरी से अवैध असलहा बनाकर आसपास के इलाके में सप्लाई करते थे. फिलहाल पुलिस ने अवैध असलहे कब्जे में लेकर आरोपियों से पूछताछ में जुटी है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






