बहराइच। थाना विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम कोटेदारपुरवा निवासिनी कुतुब्बुना पत्नी चांद अली ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अपनी नाबालिग पु़त्री कु. अनीसा की बरामदगी की गुहार लगायी है। पीडि़ता का आरोप है कि अभियुक्त लड्डन पुत्र तन्नू व बब्लू पुत्र अज्ञात, सोनी पुत्र बिलई व पंडित पुत्र करिया निवासीगण खरगौरा थाना विशेश्वरगंज द्वारा अपहृत कर लिया गया था। जिसके संबंध में बीते 9 अक्टूबर को स्थानीय थाना विशेश्वरगंज पर मुअस 217/18 धारा 363, 366 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। पीडि़ता का आरोप है पुलिस के ढुलमुल रवैये से न तो उसकी नाबालिग पुत्री की बरामदगी की गई और न ही आरोपियों की गिरफतारी की गई। जबकि अभियुक्त लड्डन हिस्टीशीटर अपराधी है और उसका काफी लम्बा आपराधिक इतिहास है। वह अपहृता के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या भी कर सकते है। अभियुक्तगणों द्वारा मामले में सुलह न करने पर परिवार के सदस्यों को फर्जी बलात्कार के मुकदमें में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी जाती है। ऐसे में पीडि़त परिवार डरा सहमा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






