(रिपोर्ट: डी0पी0श्रीवास्तव)
बहराइच। पिछले कुछ दिनों से जिले में चल रहे धार्मिक राजनीति पर विभिन्न दलों व आवाम के सवालों से घिरती नजर आ रही भाजपा व जिले की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने को आतुर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर शुक्रवार को नगर के निरीछण भवन में पत्रकारों से रूबरू हुवे। श्री किशोर का कहना था कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से सरकार सपा व बसपा के द्वारा प्रदेश में किये गए पापों को धोते हुवे जनता से किये गए वादों को पूरा करने का ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि बसपा व सपा जैसी पार्टियाँ उसमे भी अवरोध उत्पन्न करने का कार्य कर रहीं हैं। बाउजूद सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वछता,स्वास्थ्य,कुपोषण,सहित किसानों की समस्याओं आदि को लेकर बेहद गंभीर है। स्वच्छता को लेकर जहाँ पहले प्रदेश को 23%अंक मिलते थे आज उसी प्रदेश को 99%अंक मिलने के साथ साथ प्रदेश के 34 जिलों को ओडीएफ मुक्त भी घोषित किया जा चुका है। उन्होंने कहा लोगों खासकर गरीब लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुवे सरकार द्वारा न सिर्फ कई योजनाएं चलाई गई बल्कि किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुवे पहली बार किसी सरकार द्वारा धान की फसल खरीद में 200/-की बढ़ोत्तरी की गई। और अब भी सरकार यही प्रयास कर रही है कि किसी तरह से सन 2022 तक किसानों की आय दो गुनी हो सके। लेकिन श्री किशोर की बात ख़त्म होते ही जैसे ही पत्रकारों ने गोलारूपी सवालों को पटाखों की तरह फोड़ना शुरू किया तो वे भी अपने ही जवाबों में फसते हुए काफी असहज नजर आये। श्री किशोर के समक्ष चटाई की तरह चटचटा रहे सवालो के बीच जाड़े की ओर बढ़ रहे मौसम ने पलटवार करते हुवे आशा के विपरीत ऐसी गर्मी फैलाई कि जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों के बेड़े में शामिल सतीश श्रीवास्तव को यहाँ तक कहना पड़ा कि पत्रकारों के सवालों को आप जिस तरह से गुमराह कर रहे हैं इसका जवाब आपको आगामी चुनाव में साफ़ नज़र आएगा। जिसपर झल्लाते हुवे श्री किशोर भी कह बैठे की मैं भी चैलेन्ज करता हूँ की एक बार फिर भाजपा 325 सीटे जीतकर सरकार बनाने जा रही है। लेकिन गर्माहट को छोड़ अगर हम बात सुगबुगाहट की करें तो चर्चा यह भी हो रही थी की ये वही नेताजी हैं जिन्हें एक दल द्वारा इनकी अनियमितताओं को लेकर पार्टी से बाहर कर दिया गया था। और अब सांसद सावित्री बाई फूले की पार्टी विरोधी गतिविधियों व बयान बाजी जैसे सवालों का जवाब न देकर यह कहा जा रहा की पार्टी सही समय पर सही काम कर देगी। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के जिला अध्य्क्ष श्याम करण टेकड़ीवाल,पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता व जिला उपाध्यक्ष राहुल रॉय, मंत्री मंदीप सिंह,मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्रा,,मनीष आर्या,मनीष रस्तोगी,राजन सिंह,सौरभ मिश्रा व रमेश जैसवाल सहित अन्य कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






