बहराइच 26 अक्टूबर। डायट प्रशिक्षुओं गीत गाये “घर घर अलख जगायेंगे बदलेंगे जमाना” और इसी गीत के साथ आज वे बहराइच में शिक्षा की कायाकल्प को उतरें। विद्यादान महादान के संकल्प में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य रमाशंकर राम ने प्राथमिक विद्यालय डायट परिसर, प्रवक्ता आकाश दुबे ने उच्च प्राथमिक विद्यालय डायट परिसर एवं 398 प्रशिक्षुआंे ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर गतिविधि, गीत, खेल, कहानी आदि के माध्यम से विद्याान दिया। प्रशिक्षुआंे ने बताय कि जिला प्रशासन के इस प्रयास से विद्यालय में बदलाव आने की पूरी संभावना है। साथ ही साथ इसके द्वारा हम स्वयं की शिक्षण के कौशलों पर और अधिक कार्य कर सकेंगे। आज इस कार्यक्रम में जुड़कर बच्चों के बीच स्वयं के लिए जो उत्साह देख पा रहे है वह बहुत है अभिप्रेरित करने वाला रहा। प्रशिक्षुओं ने बताया कि इसी प्रकार हम प्रत्येक सप्ताह में एक घण्टा विद्यालय में देंगे और बच्चों के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






