बहराइच 26 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में उदासीनता व लापरवाही बरतने वाले 06 सुपरवाइज़र्स सहायक चकबन्दी अधिकारी मिथिलापति शुक्ला व जितेन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी पयागपुर धर्मेन्द्र पाल, लेखपाल संतोष पाठक व रोहित शुक्ल तथा सीडीपीओ विशेश्वरगंज दीपा गुप्ता के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय ने सम्बन्धित का वेतन रोकने का निर्देश दिया। श्री उपाध्याय ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि निर्धारित दिवस को बूथ पर आवश्यक फार्म के साथ मौजूद रहकर 18 वर्ष पूरा करने वाले नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें। साथ ही मतदाता सूची में नाम त्रुटी व स्थान परिवर्तन करने वाले मतदाताओं का भी प्रपत्र भरवाकर सुधार करवायें। उन्हांेने सम्बन्धित को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि बूथों पर काम न करने वाले बीएलओ व सम्बन्धित सुपरवाइजर के खिलाफ सस्पेंशन व नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






