बहराइच 25 अक्टूबर। रजिस्ट्रार, उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2019 के परीक्षा फार्म 30 नवम्बर 2018 तक भरे जायेंगे। मदरसा पोर्टल एमएडीएआरएसएबीओएआरडी डाॅट यूपीएसडीसी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर रजिस्टर्ड मदरसों के छात्र-छात्रायें ही वर्ष-2019 में मदरसे की मान्यता स्तर तक ही परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मदरसों द्वारा वर्ष 2019 की परीक्षा फाॅर्म का प्रारूप डाउनलोड कर परीक्षार्थियों से परीक्षा फाॅर्म भरवाकर आवश्यक संलग्नकों सहित मदरसे में जमा किया जायेगा। परीक्षा शुल्क जिनकी परीक्षावार विवरण पत्र के संलग्नक मदरसा पोर्टल पर उपलब्ध है, के अनुसार मदरसे के समस्त परीक्षाओं हेतु प्रत्येक परीक्षार्थियों के पृथक-पृथक परीक्षा शुल्क लेखाशीर्षक अंकित कर टेªजरी चालान के माध्यम से 28 नवम्बर 2018 तक जमा किया जायेगा तथा चालान की मूल प्रति सुरक्षित रखी जायेगी। परीक्षार्थियों से भरे हुए फाॅर्म प्राप्त कर निर्धारित शुल्क जमा करने के उपरान्त मदरसों द्वारा प्रत्येक परीक्षार्थी का त्रुटिहीन फाॅर्म मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन भरा जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






