लखनऊ के आशियाना में घर पर अकेली कपड़ा कारोबारी की पत्नी से इलाके के ही चार बदमाशों ने दुष्कर्म की कोशिश की। महिला ने चीख-पुकार मचाई तो पति मौके पर आ गया। आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और भाग निकले। पीड़ित दंपती शिकायत लेकर थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें फटकार लगाते हुए भगा दिया। पीड़िता ने वीमेन पॉवर लाइन 1090 में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे घर में घुसे नरेंद्र व सत्येंद्र नाम के दो युवकों ने उसे दबोच लिया। पीड़िता का कहना है कि दोनों के साथी अपूर्व व आयुष भी आ गए। चारों ने मुंह दबाकर दुष्कर्म की कोशिश की। चीखपुकार सुनकर महिला का पति आ गया और बदमाशों से भिड़ गया। इस बीच एक बदमाश ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया और चारों भाग निकले। कपड़ा कारोबारी ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई तो चारों नजर आ गए। फुटेज में अपूर्व व आयुष सीसीटीवी कैमरा तोड़कर भीतर घुसते नजर आ रहे हैं। इस बीच शोरगुल सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पीड़ित दंपती आशियाना थाना पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें फटकार लगाते हुए भगा दिया। महिला ने वीमेन पावर लाइन 1090 में कॉल करके चारों आरोपियों की शिकायत की है। आशियाना थाना के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






