लखनऊ में हो रही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की संयुक्त बैठक में अयोध्या में मस्जिद बनवाने के बयान पर हंगामा हो गया। जिस पर कार्यकर्ताओं ने बुक्कल नवाब को मंच से हटा दिया। दरअसल, लखनऊ में चल रही बैठक में भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा कि मैं तो अयोध्या में मस्जिद बनवाने की बात कह रहा हूं, मंदिर बनवाने की बात कही ही नहीं। इस पर वहां मौजूद कार्यकर्ता भड़क गए और नारेबाजी करने लगे। हालांकि, इसके पहले बुक्कल नवाब शिया वक्फ बोर्ड के खिलाफ और अयोध्या में राम मंदिर बनवाने की बात कहते रहे हैं। बुक्कल नवाब पहले सपा में थे और अब भाजपा के एमएलसी हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






