( रिपोर्ट : शादाब हुसैन )बहराइच से खलीलाबाद तक ब्राड गेज रेल लाईन निर्माण की दी स्वीकृति। केन्द्र की मोदी सरकार ने आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े जनपद के विकास के लिये बहराइच से खलीलाबाद तक ब्राड गेज़ नई रेल लाईन की स्वीकृति प्रदान की है। मोदी कैबिनेट ने 4939.78 करोड़ की लागत से होने वाले इस कार्य के वित्तीय वर्ष 2024-2025 तक पूर्ण होने की उम्मीद जताई है। बहराइच से खलीलाबाद तक ब्राडगेज रेल लाईन के निर्माण से जहां बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती और सिद्धार्थ नगर जनपदों के विकास को बढ़ावा मिलेगा वहीं इन पिछड़े जनपदों में पर्यटन को भी नई ऊंचाइयां मिलने से यहां की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में भी बदलाव होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






