कानपुर में मंगलवार को सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गई. जिला जज को भेजे गए अंतर्देशीय पत्र पर लिखी धमकी को न्यायिक अफसरों ने भी गंभीरता से लिया है, वहीं कोतवाली पुलिस ने भी प्राथमिक छानबीन शुरू की है. कोर्ट अधिकारियों ने पुलिस के साथ कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया है.दीवानी न्यायालय परिसर में धमकी भरे पत्र मिलने के बाद अधिवक्ताओं में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय निषाद मंच ने जिल जज को स्पीड पोस्ट भेजकर सिविल कोर्ट को बम से उडाने की धमकी दी है. पत्र में अदालत के अंदर भ्रष्टाचार की बात कहते हुए सभी सिविल न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र भेजने वाले ने खुद को कोर्ट के भ्रष्टाचार से पीड़ित बताया है और तीस अक्टूबर तक सभी सिविल कोर्ट बम से उड़ा देने की बात कही है.इस पत्र पर किसी संगठन का नाम दर्ज है, जिसपर अन्यायी जज मारो लिखा है. कोर्ट अधिकारियों ने पुलिस के आला अफसरों को सूचना देकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर की छानबीन कराई जा रही है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






