यूपी के अौरैया जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां यात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में गैस टैंकर ने टक्कर मार दी। इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 13 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना अजीतमल थाना क्षेत्र के अटसू रोड की है। यहां ट्रैक्टर ट्राली में सवार 24 लोग झण्डा चढ़ाने जा रहे थे। महाराजपुर के पास पीछे से आ रहे गैस टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। घटना में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में मनीष (25) पुत्र सुल्तान सिंह निवासी नगला पीते इकदिल इटावा, लवली (14) पुत्री रामविलास निवासी बीलमपुरा इकदिल इटावा, विजय सिंह (65) निवासी नगला पीते इकदिल इटावा, श्रीराम (70) निवासी नगला चौहान इकदिल इटावा शामिल हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






