राज्यसभा सांसद अमर सिंह की तरफ से सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के खिलाफ दर्ज मामले की जांच लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले अमर सिंह ने जो सीडी पुलिस को सौंपी थी उसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा. सीडी की परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद अमर सिंह और आजम खान के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. वहीं आजम ने बयान किस न्यूज चैनल पर कब दिया, फिलहाल यह जानकारी जुटाई जा रही है. अमर सिंह की तरफ से दी गई सीडी भी देखी जा रही है. सीडी की सत्यता के लिए संबंधित न्यूज चैनल से भी संपर्क किया जाएगा.आरोप है कि बीती 23 अगस्त को नोएडा के एक निजी न्यूज चैनल में आजम ने उनके परिवार की महिलाओं की हत्या व तेजाब से जलाने की बात कही थी. अमर सिंह ने तहरीर के साथ ही आजम के बयान की सीडी भी पुलिस को सौंपी थी. अमर सिंह का आरोप है कि न्यूज चैनल में एंकर ने उनके बारे में जब पूछा तो आजम ने आपत्तिजनक बयान दिया था.बता दें कि 18 अक्टूबर को राज्य सभा सदस्य अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ कथित तौर पर उनकी बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी देने को लेकर लखनऊ के गोमतीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






