शराब के नशे में मदहोश वर्दीवाले एक दारोगा जी अपनी महिला-मित्र के साथ दिन के उजाले में रंगरेलियां मनाने एक होटल में पहुंचे. नशा इतना था कि होटलवाले से उलझ गये. फिर क्या था होटल मालिक बीजेपी नेता ने दारोगा की जमकर पिटाई की और खाकी की इज्जत उतारकर रख दी. पुलिस ने हमलावर नेता के खिलाफ दारोगा की महिला मित्र की तहरीर पर केस दर्ज किया है और एसएसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.मेरठ की मोहिउद्दीनपुर चौकी इंचार्ज दारोगा सुखपाल सिंह अपनी महिला मित्र के साथ 19 अक्टूबर की शाम को कंकरखेड़ा इलाके के ब्लैक पेपर होटल में पहुंचे थे. आरोप है कि दोनों ने पहले से शराब पी रखी थी. होटल में खाना आर्डर करने के बाद महिला की होटल स्टाफ से तू-तू मैं-मैं हो गई.आरोपों के मुताबिक महिला ने गुस्से में दारोगा का पिस्टल निकाल लिया. आरोप ये भी है कि होटल के मालिक और बीजेपी नेता मुनेश कुमार ने इस दौरान महिला से बदसलूकी की और उसे धक्का देकर मेज पर गिरा दिया. इसके बाद आक्रोशित हुई महिला ने गाली-गलौज शुरू कर दी. दारोगा ने होटल मालिक से कुछ कहा तो मुनेश कुमार ने बाहें चढ़ाकर दारोगा सुखपाल सिंह पर हमला बोल दिया.नगर निगम के वार्ड-40 से पार्षद बीजेपी नेता मुनेश कुमार ने दारोगा सुखपाल सिंह पर मुक्कों से हमला बोला. यह हमला इतना जबरदस्त था कि तीन मुक्कों में दारोगा सुखपाल कुर्सी पर गिरता हुआ सिर के बल दूर जा गिरा. मगर बावजूद इसके दारोगा ने आपा नही खोया. इसके बाद बीजेपी नेता ने मौके पर पुलिस बुला ली. पुलिस दारोगा सुखपाल और उसकी महिला-मित्र को कंकरखेड़ा थाने लेकर पहुंची. बीजेपी नेता ने अपने साथियों से पूरी घटना की वीडियो भी शूट कराई.तभी आरोपी बीजेपी नेता भी अपने साथी नेतागण और कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गया और हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे सीओ कंकरखेड़ा पंकज सिंह ने घटना की वीडियो देखने के बाद बीजेपी नेता मुनेश कुमार को हिरासत में ले लिया और उसे हवालात में डालना चाहा. लेकिन थाने में पुलिस पर हावी बीजेपी नेताओं ने आरोपी को पुलिस से छुड़ा लिया और उसे हवालात में नही बैठने दिया.एसएसपी के निर्देश के बाद एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह थाने पहुंचे. रात करीब साढ़े 12 बजे से सुबह 7 बजे तक पुलिस और बीजेपी नेताओं के साथ थाने में पंचायत चली. इस दौरान इलाके के कद्दावर बीजेपी नेताओं के अलावा कैंट सीट से बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल भी आरोपी मुनेश कुमार को छुड़ाने थाने पहुंचे. मगर घटना के वीडियो के मीडिया तक पहुंच जाने के कारण पुलिस मामले में दबा नही सकी. दारोगा की मित्र की तहरीर पर पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी मुनेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दारोगा और उनकी महिला मित्र का मेडीकल परीक्षण कराया गया है. जांच रिपोर्ट आना बाकी है. प्राथमिक जांच में दारोगा की अनुशासनहीनता को देखते हुए उसे एसएसपी अखिलेश कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है. जांच पूरी होने के बाद और कड़ी कार्रवाई होगी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






