बहराइच 17 अक्टूबर। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह को निर्देश दिया कि जिला चिकित्सालय में बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। साथ ही चिकित्सालय में छुट्टा जानवरों के विचरण पर अंकुश के लिए मुख्य द्वार पर कैचर की व्यवस्था करायें। इसके अलावा चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं स्टाफ की पहचान के लिए यूनीफार्म की व्यवस्था करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमैट्रिक व्यवस्था को लागू करने के साथ ही सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये और आवश्यकतानुसार दवाओं इत्यादि की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. अशोक कुमार गुलशन, रक्तकोष प्रभारी डा. हीरा लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, समिति के सदस्य जितेन्द्र चतुर्वेदी, श्रीमती निशाॅ शर्मा, डा. बीना टण्डन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






