बहराइच 17 अक्टूबर। ‘‘राष्ट्रीय वयोश्री’’ एवं ‘‘एडिप’’ योजनान्तर्गत जनपद के पात्र दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को उनकी आवश्यकतानुसार निःशुल्क कृत्रिम सहायक उपकरण दिये जाने के उद्देश्य से 23 से 28 अक्टूबर 2018 तक तहसील मुख्यालयों पर परीक्षण/चिन्हाॅेकन शिविर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षण/चिन्हाॅकन शिविर आयोजन के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार 23 अक्टूबर 2018 को तहसील परिसर कैसरगंज, 24 को महसी, 25 को पयागपुर, 26 को सदर बहराइच, 27 को नानपारा तथा 28 अक्टूबर को तहसील परिसर मोतीपुर में शिविर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों में प्रातः 10ः00 बजे से साॅय 05ः00 बजे तक शिविर आयोजित कर दिव्यांगजन एवं वृद्धजन का परीक्षण/चिन्हाॅकन की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया है कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को योजना से लाभान्वित करायें। जिलाधिकारी ने जनपद के इच्छुक दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों से भी अपील की है कि इस आयोजन का भरपूर लाभ उठायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






