वाराणसी की क्राइम ब्रांच और लोहता थाने की पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय इनामी जहरखुरान को गिरफ्तार किया। वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के भोरकला निवासी रामदयाल मिश्रा उर्फ अमन को हरदयालपुर मस्तान मोड़ से दबोचा गया। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, 15 मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि गिरफ्तार अमन मध्य प्रदेश के कटनी जिले के न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था। वह बनारस से रायपुर रूट के ट्रेनों के यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटता था। अमन के खिलाफ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अमन की तस्वीर जीआरपी थानों को भेज कर उसके अन्य आपराधिक इतिहास की तस्दीक कराई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि अमन को गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह व उनकी टीम के सुमंत सिंह, पुनदेव सिंह, रामभवन यादव, सुरेंद्र मौर्य, रामबाबू, चंद्रसेन सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील राय और लोहता थानाध्यक्ष राकेश सिंह व उनकी टीम के एसआई शैलेश सिंह, विजय शंकर यादव आदि शामिल रहे। क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अमन जीआरपी के लिए मुखबिरी कर छोटे-मोटे अपराधियों को पकड़वाता रहता था। ताकि उस पर शक ना हो और आसानी से वारदातों को अंजाम देता रहता था। अमन के साथ वारदातों में उसका मामा भी शामिल रहता था जो कि मध्य प्रदेश में ही जेल में बंद है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






