चिलकाना के पठेड़ गांव के पास सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ। शामली के ग्राम बड़ौली और सहारनपुर के तीतरों से शाकंभरी देवी के दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी को सामने से आ रही लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दस से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात जिलाधिकारी और एसएसपी ने जिला अस्पताल में पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। मंगलवार की रात शामली के ग्राम बड़ौली एवं सहारनपुर के तीतरों के श्रद्धालु पिकअप गाड़ी से शाकंभरी देवी के दर्शनों के लिए जा रहे थे। रात लगभग साढ़े नौ बजे जब श्रद्धालुओं की गाड़ी चिलकाना के ग्राम पठेड़ के निकट पहुंची तभी सामने से तेज गति से आ रही लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार श्रद्धालु दूर जाकर गिरे, जबकि कुछ गाड़ी में ही फंस गए। जिससे सड़क पर चीख पुकार मच गई। श्रद्धालुओं की चीखें सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप गाड़ी से श्रद्धालुओं को निकाला और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने ऊषा (50 वर्ष) पत्नी ऋषिपाल, मनोज (16 वर्ष) पुत्र ऋषिपाल, कोमल (14 वर्ष) पुत्री ऋषिपाल निवासी तीतरों तथा वंश (2 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र निवासी बड़ौली थाना झिंझाना, शामली को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुरेंद्र पुत्र कृष्ण, सुनीता पत्नी सुरेंद्र, अजय, मंजू निवासी बड़ौली, गीता पुत्री ऋषिपाल समेत दस से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






