इटावा दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर सुबह करीब 6:20 बजे अप लाइन पर ट्रैक चटक जाने से यातायात ठप हो गया। ट्रैक चटकने की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद दिल्ली हावड़ा रूट पूरी तरह से बाधित हो गया। भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी, राजेंद्र नगर राजधानी, मरूधर एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें आउटर पर ही रोक दी गयी। करीब 40 मिनट बाद ट्रैक को दुरुस्त कर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार पटरी पर 20 एमएम की दरार आ गयी थी। रेलवे के अधिकारियों के निर्देश पर तकनीकि टीम मौके पर पहुंची और चटकी हुई पटरी को करीब 40 मिनट में दुरस्त कर दिया। इसके बाद ही अप लाइन के ट्रैक को चालू किया गया। ट्रैक पूरी तरह दुरुस्त होने के बाद राजधानी एक्सप्रेस को 10 किमी प्रति घंटा की स्पीड से निकाला गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






