बहराइच के साथ पूरे यूपी में इसे लागू करने की तैयारी शुरू,
बहराइच के एआरटीओ का नया फरमान ना मानने वालों पर होगी कार्यवाही,
बिना स्पीड गवर्नर और रिफ्लेक्टर प्रमाण पत्र के नही होगा वाहनो का फिटनेस,
स्कूलों में लगी बसों और चार पहिया वाहनों में अब लगाए जाएंगे स्पीड गवर्नर इससे इन वाहनों की स्पीड, 60, किलो मीटर प्रति घंटे से ज्यादा नही हो सकेगी,
और इन पर इसी डिवाइस ने नजर भी रक्खी जाएगी,
यह इसलिए किया जाना जरूरी है के सड़क पर होने वाले हादसों को रोक जा सके,और स्कूली बच्चों के वाहन सड़क हादसे का शिकार न हो,
यह जानकारी सहायक संभागीय परिवाहन अधिकारी प्रशासन अशोक कुमार ने दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






