बहराइच 16 अक्टूबर। जिला क्रियान्वयन वृक्षारोपण समिति की बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने वृक्षारोपण के लिए चयनित विभागों को निर्देश दिया कि वर्ष 2019-20 के लिए आवंटित लक्ष्य के अनुसार उपयुक्त स्थल का चयन करते हुए पौध रोपण के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार डीएफओ बहराइच को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। श्री पाण्डेय ने उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिया कि सहारनपुर के माॅडल को लागू करते हुए प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर स्वयं सहायता समूहों को नर्सरी लगाने तथा पौधरोपण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पौधों के बिक्री से स्वयं सहायता समूह को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। सीडीओ श्री पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि प्रत्येक दशा में पौधरोपण के लक्ष्य को पूर्ण किया जाय। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में जनपद के लिए 39 लाख 96 हज़ार 941 पौध रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें से 19 लाख 97 हज़ार 840 पौधे 15 अगस्त 2019 को एक साथ रोपित किये जाने हैं। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तद्नुसार समय से पूर्व ही सभी तैयारियाॅ मुकम्मल कर लें। बैठक के दौरान वृक्षारोपण के लिए आवंटित लक्ष्य की जानकारी प्रदान करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह ने बताया कि जनपद के लिए 3996941 पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वन विभाग द्वारा 1288814, ग्राम्य विकास विभाग 1791800, राजस्व विभाग व पंचायती राज विभाग 178420-178420, आवास विकास 5680, औद्योगिक विकास 6100, नगर विकास 24528, लोक निर्माण 24714, सिंचाई 28600, रेशम 7308, कृषि 57445, पशुपालन 7900, सहकारिता 7200, उद्योग 6943, विद्युत 6320, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा 71672-71672, प्राविधिव व उच्च शिक्षा 10983-10983, श्रम 1789, स्वास्थ्य 11983, परिवहन 1680, रेलवे 7763, रक्षा (एसएसबी) 3378, उद्यान 17918 व पुलिस 5680 पौध रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। आगामी वर्ष 2019-20 में सम्पूर्ण प्रदेश में 22.55 करोड़ पौधे रोपित किये जाने हैं। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह व कतर्नियाघाट के जी.पी. सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






