बहराइच 16 अक्टूबर। स्वच्छता, पर्यावरण, मतदाता जागरूकता, संचारी रोगों की रोकथाम इत्यादि के प्रति आमजन में जनजागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर 23 सितम्बर से 06 नवम्बर 2018 तक आयोजित की जा रही वाल पेन्टिंग/राईटिंग प्रतियोगिता के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए निर्दिष्ट की गयी बाउण्ड्रीवाल पर प्रतियोगी विद्यालय/छात्र द्वारा वाल पेन्टिंग/राईटिंग की जानी है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों/छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा 14 नवम्बर 2018 को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं उनके कार्यालय से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






