बहराइच 16 अक्टूबर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर.एस. श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा गत वर्ष 2017-18 में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोज़गार योजना एवं प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तपोषित ग्रामोद्योगी इकाईयों के अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद की बिक्री करने वाली इकाईयों के उत्साहवर्द्धन हेतु महात्मा गाॅधी खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार योजना लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोज़गार योजना एवं प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तपोषित ईकाईयों से 20 अक्टूबर 2018 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। पुरस्कार योजना अन्तर्गत कम पूॅजी निवेश पर अधिक रोज़गार देने वाली इकाईयों को वरीयता प्रदान की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






