बहराइच 16 अक्टूबर। स्वच्छता, पर्यावरण, मतदाता जागरूकता, संचारी रोगों की रोकथाम इत्यादि के प्रति आमजन में जनजागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर महात्मा बुध पीठ इण्टर कालेज, महानन्द अवस्थी इण्टर कालेज शिवपुर, अवध बिहारी मेमोरियल इण्टर कालेज भवनियापुर मटेरा, रवीन्द्रनाथ टैगोर इण्टर कालेज कल्पीपारा, श्रीनन्द इण्टर कालेज पहुॅचकट्टा, राजकीय हाईस्कूल भोपतपुर, बप्पा जी गल्र्स इण्टर कालेज सुजौली बहराइच इत्यादि विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






