(रिपोर्ट:रुद्र आदित्य ठाकुर)
आज बिलीवर्स ईस्टरन चर्च द्वारा संचालित ब्रिज ऑफ़ होप (चाइल्ड केयर प्रोजेक्ट) रायपुर बहराइच संस्था के द्वारा”वर्ल्ड फूड डे”का कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत गाँव में जाकर गरीब असहाय और निराश्रित लोगों को शुद्ध पौष्टिक भोजन पूरी सब्जी का वितरण किया गया, एवं भोजन के महत्व के बारे में बताया गया और समुदाय के लोगों को भोजन ब्यर्थ ना बनाने व ब्यर्थ ना फेंकने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अविनाश कुमार ने बताया कि”अन्न है तो तन है वरना बाकी सब शून्य है”के महत्व पर विस्तार से समुदाय के लोगों को बताया। व एस डब्लू राजेश कुमार ने बताया कि खाना ब्यर्थ न फेंकें,जरूरत के मध्येनजर ही भोजन पकाकर ढककर रखें। यदि अतिरिक्त भोजन शेष है तो उसे किसी जरूरतमंद को देकर उसे भी संतृप्त करें। संस्था के डायोसिस सेक्रेटरी रिवरेन्ट फादर अभिषेक सहाय व रिजनल कोआर्डीनेटर जी के दिशा निर्देशन में बडे स्तर विश्व खाद्य दिवस मनाया गया। ऐसे नेक परोपकारी सामाजिक कार्यों के लिए समुदाय के लोगों ने संस्था की सराहना की। इस दौरान बिलीवर्स ईस्टरन चर्च के डीकन विजय मसीह जी, शिक्षक धर्मप्रकाश मिश्र, परमेन्द्र मिश्र, निरंकार सिंह,चन्द्रभान मौर्या आदि का सहयोग अद्वितीय रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






