पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में पुलिस ने कुख्यात सुनील राठी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। लेकिन चार्जशीट अभी स्वीकार नहीं की गई। सोमवार को 25 आर्म्स एक्ट में राठी की न्यायालय में पेशी थी। लेकिन दिल्ली पुलिस उसे पेशी पर लेकर नहीं आई। 9 जुलाई को मुन्ना बजरंगी की जिला कारागार में कुख्यात सुनील राठी ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। घटना में प्रयुक्त पिस्टल गटर में फेंक दी थी। पुलिस ने गटर से पिस्टल, दो मैगजीन, 22 कारतूस बरामद किए थे। इस मामले में तत्कालीन जेलर यूपी सिंह ने सुनील राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में राठी पर 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इस मामले में खेकड़ा थाना पुलिस ने राठी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया है। सोमवार को 25 आर्म्स एक्ट के मामले में सुनील राठी की न्यायालय में पेशी थी। इस समय राठी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। दिल्ली पुलिस उसे कोर्ट में पेशी पर लेकर नहीं आई। खेकड़ा थानाध्यक्ष शिव प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने अदालत में चार्जशीट भेज दी है। अभी यह स्वीकार नहीं की गई है। क्योंकि राठी ने जान का खतरा बताकर न्यायालय में पेश न करने की गुहार लगाई है। उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई जाती है। उन्होंने बताया कि चार्जशीट में सुनील राठी को ही आरोपी बनाया गया है। मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में पुलिस की कहानी अधूरी ही है। जिस पिस्टल से बजरंगी की हत्या होना बताया गया है, जांच रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि उस पिस्टल से बजरंगी को गोली नहीं मारी गई। पिस्टल की दोबारा जांच चल रही है। बजरंगी की हत्या में प्रयुक्त हथियार कहां गया, इसका पुलिस पता नहीं लगा पाई। डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। पुलिस ने चार्जशीट में सुनील राठी को ही आरोपी बनाया है। पुलिस आज तक इस बात का पता नहीं लगा पाई कि बजरंगी की हत्या किसके इशारे पर की गई। क्योंकि सुनील राठी की उससे कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस ने राठी द्वारा बताई गई कहानी पर ही विश्वास कर लिया। जबकि हत्या के वक्त जेल से वायरल हुई बरजंगी के शव की फोटो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे थे। जेल से दो फोटो वायरल की गई थी। एक फोटो में बजरंगी की छाती पर गोली के निशान नहीं थे। दूसरे फोटो में बजरंगी की छाती पर दो गोलियों के निशान थे। जिससे यह तो साफ हो गया था कि मरने के बाद बजरंगी को फिर से दो गोली मारी गई थी। पुलिस इस रहस्य से भी पर्दा नहीं उठा सकी। एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि कईं बिंदुओंं पर अभी जांच चल रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






