बागपत जिला अस्पताल में कक्षा बारह की छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिला अस्पताल में छात्रा को बुखार के कारण भर्ती किया गया था। इसी दौरान वार्ड ब्वॉय और एक अन्य कर्मचारी ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वहीं दोनों आरोपी फरार है। जिले के एक गांव में बुखार के चलते कक्षा बारह में पढ़ने वाली एक छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़िता की बहन के अनुसार वह छात्रा के पास ही रुकी हुई थी। रात बारह बजे वह चाय लेने के लिए चली गई थी। इसी दौरान वार्ड ब्वॉय और एक अन्य युवक ने उसकी बीमार बहन के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। छात्रा की बहन ने बताया कि जब वह छात्रा के पास लौटी तो दोनों युवक वार्ड में ही मौजूद थे। उसने तुरंत अस्पताल के एमरजेंसी विभाग में सूचना दी। जिसके बाद स्टाफ ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। लेकिन दोनों आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। एसपी शैलेश पांडेय ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़िता से बात की। एसपी ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि वार्ड ब्वॉय पीड़िता के ही गांव का रहने वाला है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि जिले में महिलाओं और युवतियों से दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में शामली में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। यहां तितावी गांव नसीरपुर के जंगल में शामली की महिला को जबरन शराब पिलाकर दो लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। हैवानियत को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए, जिसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़ सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






