(रिपोर्ट:रुद्र आदित्य ठाकुर)
आज बिलीवर्स ईस्टरन चर्च द्वारा संचालित ब्रिज ऑफ़ होप (चाइल्ड केयर प्रोजेक्ट) रायपुर बहराइच संस्था के द्वारा ग्लोबल हैंड वाशिंग डे कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत गाँव में जाकर बच्चों को गंदे हाथों से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गयी, एवं स्वच्छ हाथ रखने से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया और समुदाय के लोगों के हाथ धुलवा कर उन्हें साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अविनाश कुमार ने सदैव हाथों को साफ रखने का संदेश दिया व एस डब्लू राजेश कुमार ने बताया कि खाना खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोना अत्यावश्यक है। ,इसमेें बिलीवर्स ईस्टरन चर्च के डीकन विजय मसीह जी, शिक्षक धर्मप्रकाश मिश्र, परमेन्द्र मिश्र, निरंकार सिंह,चन्द्रभान मौर्य आदि ने सम्पन्न कराया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






