बहराइच 15 अक्टूबर। सिविल जज (अवरखण्ड)/जे.एम. बहराइच शिखा यादव ने जानकारी दी है कि विचाराधीन बन्दी ज़ुबेर दर्ज़ी पुत्र मोहर्रम अली निवासी ग्राम दर्ज़ीपुरवा बनकटी हाल मुकाम महादेवा सलारपुर, थाना रिसिया, बहराइच की मृत्यु के सम्बन्ध में उनके द्वारा न्यायिक जाॅच की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त बन्दी की मृत्यु की बाबत यदि किसी व्यक्ति को कोई साक्ष्य अथवा प्रलेख प्रस्तुत करना हो तो वह 20 अक्टूबर 2018 तक न्यायालय सिविल जज (अवरखण्ड)/जे.एम. बहराइच में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। सिविल जज (अवरखण्ड)/जे.एम. बहराइच ने बताया कि अधीक्षक जिला कारागार बहराइच द्वारा 30 जून 2018 को प्रेषित पत्र द्वारा अवगत कराया गया था कि विचाराधीन बन्दी ज़ुबेर दर्ज़ी पुत्र मोहर्रम अली निवासी ग्राम दर्ज़ीपुरवा बनकटी हाल मुकाम महादेवा सलारपुर, थाना रिसिया, बहराइच की मृत्यु 18 दिसम्बर 2016 को के.जी.एम.यू. लखनऊ में उपचार के दौरान हो गयी थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बहराइच के आदेश के अनुपालन में उक्त बन्दी की मृत्यु के सम्बन्ध में न्यायिक जाॅच सिविल जज (अवरखण्ड)/जे.एम. बहराइच द्वारा जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






