बहराइच 15 अक्टूबर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त मोहन कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम’’ अन्तर्गत जनपद बहराच के लिए ‘‘गेहूॅ के डण्ठल से निर्मित कलाकृति’’ के लिए उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ‘‘गेहूॅ के डण्ठल से निर्मित कलाकृति’’ के लिए उद्योग स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर अपने आवेदन-पत्र 31 अक्टूबर 2018 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






