बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) की दिसंबर सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 से 18 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यह तिथियां तय कर विभागों से इसके अनुसार विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम उपलब्ध कराने को कहा है। खास यह है कि इस बार 10 दिन में ही परीक्षाएं खत्म होंगी। विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग इन दिनों घोषित परीक्षा कैलेंडर को लागू कराने की कोशिश कर रहा है। इस क्रम में पिछले सभी लंबित परीक्षा परिणामों को अभियान चलाकर जारी कराया गया। अब विभाग समय से परीक्षाएं कराने की कवायद में जुटा है। अक्सर सेमेस्टर परीक्षाएं लगभग एक महीने तक खिंचती थीं। इससे अगले सेमेस्टर की पढ़ाई भी प्रभावित होती थी। किंतु इस बार परीक्षा विभाग ने 10 दिन में ही परीक्षा कराने की तिथि विभागों को दी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनीष वर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद 8 से 18 दिसंबर तक परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया गया है। विभागों से 16 अक्तूबर तक एग्जामनर के पैनल मांगे गए हैं। इस महीने के अंत तक इन्हें फाइनल कर लिया जाएगा। अन्य तैयारियां भी समय से पूरी कर ली जाएंगी। परीक्षा के तुरंत बाद रिजल्ट व ग्रेड शीट परीक्षा विभाग को भेजनी होगी ताकि जल्द से जल्द परिणामों की घोषणा की जा सके। विश्वविद्यालय का पूरा जोर शैक्षिक कैलेंडर के अनुपालन पर है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






