बहराइच 14 अक्टूबर। आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कुमार ओझा ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित विशेष अभियान तिथि के अवसर पर संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर, बहराइच व कैसरगंज के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। आयुक्त श्री ओझा ने पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र उधरना सरहदी व कंछर, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच के मतदान केन्द्र महिला डिग्री कालेज तथा कैसरगंज के मतदान केन्द्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। आयुक्त के निरीक्षण में सभी स्थानों पर पुनरीक्षण कार्य के लिए नामित किये अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित पाये गये। आयुक्त ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा को निर्देश दिया है कि जनपद में पुनरीक्षण कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सम्पादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी मतदान केन्द्र पर पुनरीक्षण से सम्बन्धित प्रपत्र पर्याप्त में उपलब्ध रहने चाहिए। आयुक्त के निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर ज़ुबेर बेग, पयागपुर के डा. संतोष उपाध्याय, कैसरगंज के पंकज कुमार, तहसीलदार पयागपुर शिवध्यान पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






