Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, March 18, 2025 12:49:13 PM

वीडियो देखें

नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम ने ग्राम बौण्डी में आयोजित की चैपाल

नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम ने ग्राम बौण्डी में आयोजित की चैपाल

बहराइच 13 अक्टूबर। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी सचिव, चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन श्री मुकेश मेश्राम ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम बौण्डी स्थित रामलीला मैदान में चैपाल आयोजित कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सत्यापन किया। इससे पूर्व श्री मेश्राम ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर चैपाल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बौण्डी की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना तथा स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया। चैपाल के दौरान नोडल अधिकारी 06 गर्भवती महिलाओं श्रीमती सुनीता देवी पत्नी पृथवी राज, सुमन देवी पत्नी गुड्डू उपाध्याय, सुमन देवी पत्नी दया राम पाण्डेय, जूही पत्नी मुबीन, सोनापती पत्नी राम समुझ व शहाना पत्नी खलीस अली की गोद भराई तथा मानसी पुत्री राजेश, मुशीर अहमद पुत्र खलीस अली को अन्नप्राशन्न कराया। इस अवसर पर श्री मेश्राम ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बौण्डी की 20 छात्राओं को सोलर लैम्प का वितरण भी किया। चैपाल के दौरान विद्युत आपूर्ति के सत्यापन के दौरान अधि.अभि. विद्युत कैसरगंज वेंकटरमन को निर्देश दिया कि विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं का तत्परता से निराकरण करते हुए निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सौभाग्य योजनान्तर्गत जो कार्य कराये जा रहे हैं उन्हें मानक के अनुसार कराया जाय। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सत्यापन के दौरान नोडल अधिकारी ने ग्रामवासियों को बताया कि अवशेष लोगों के सर्वे का कार्य चल रहा है शीघ्र ही सभी पात्र लोगों को योजना से आच्छादित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद के रूप में बहराइच का चयन होने के कारण यहाॅ के विकास कार्यों की समीक्षा सीधे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की जा रही है। चैपाल के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी ग्राम में नहीं आते हैं इस सम्बन्ध में नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति के लिए रोस्टर निर्धारित करें। चैपाल के दौरान नोडल अधिकारी वैकल्पिक मार्ग प्रकाश व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजनाओं, स्वच्छ पेयजल, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास योजनाओं इत्यादि योजनाओं का सत्यापन कर मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। नोडल अधिकारी ने चैपाल के पश्चात ग्राम का भ्रमण कर आवास, सीसी रोड, पेयजल, स्वच्छ शौचालय के निरीक्षण के साथ साथ पीएचसी बौण्डी का भी निरीक्षण किया। श्री मेश्राम ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बौण्डी में जाकर कक्षा 08 की छात्राओं के क्लास में जाकर उन्हें संस्कृत भाषा, योगा विभिन्न देशों की भाषा एवं रहन-सहन के बारे में जानकारी प्रदान कर विद्यादान किया। नोडल अधिकारी के पूछने पर एक छात्रा द्वारा तुलसीदास की पत्नी का नाम बता देने पर नोडल अधिकारी ने उसे नकद रूप से पुरस्कृत किया। इससे पूर्व ग्राम बौण्डी जाते हुए नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज भवन के निर्माण कार्य का जायज़ा लिया जबकि ग्राम भ्रमण के पश्चात श्री मेश्राम ने फखरपुर ब्लाक के ग्राम कटहा में निर्माणाधीन पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी सिद्धार्थ तोमर, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डीसी एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, अधि.अभि. सरयू नहर खण्ड पंचम ए.के. सिंह, अधि.अभि. पीडब्लूडी अशोक कुमार वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी बलवन्त सिंह, एबीएसए बृजलाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *