बहराइच 13 अक्टूबर। शैक्षिक सत्र 2018-19 में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क विन्टर यूनीफार्म (स्वेटर) वितरण किये जाने हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति तथा कृषि कल्याण अभियान के द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। छात्र-छात्राओं को निःशुल्क विन्टर यूनीफार्म (स्वेटर) वितरण किये जाने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रमाणित कम्पनियों से गुणवत्ता युक्त स्वेटर क्रय किये जायें। उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों के लिए जिन साईज़ों के स्वेटर क्रय किये जायंे उनके अलग-अलग नमूने भी प्राप्त किये जायें ताकि क्रय किये गये स्वेटरों की गुणवत्ता ठीक रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्वेटर क्रय कार्य में विभागीय नियमों एवं शासनादेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। जनपद में 25 दिसम्बर तक संचालित होने वाले कृषि कल्याण अभियान के द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान के लिए चयनित सभी 25 ग्रामों में दाल व आयलसीड की खेती करने वाले किसानों का बेसलाइन डाटा एकत्र किया जाय। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आॅगनबाड़ी केन्द्रांे में किचन गार्डेन विकसित कराएं। जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिया कि जनपद के किसानों के उत्पाद की बिक्री के लिए सीएसआर बेस पर मार्केटिंग कराये जाने का प्रयास करें। जिलाधिकारी ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि बीमित किसानों के प्रिमियम कटौती की सम्बन्धित किसानों को प्रिन्टेड रसीद अवश्य उपलब्ध करायी जाय। बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि ने बताया कि सभी चयनित ग्रामों में 10 से 20 कृषि यन्त्र अनुदान पर वितरित किये जायेंगे। मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन तथा किचेन गार्डेन के लिए प्रत्येक ग्राम के 50-50 किसानों के समूहों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके अलावा सभी पशुओं का टीकाकरण तथा कृत्रिम गर्भाधान भी कराया जायेगा साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार और 08-08 नेडफ वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कराया जायेगा। ब्लाक तेजवापुर के खसहा मोहम्मदपुर, महसी के हरदी तथा फखरपुर के ग्राम किशनगंज में ग्रामीण हाट का निर्माण कराया जायेगा साथ ही सभी चयनित ग्रामों में मृदा स्वास्थ कार्ड का शत-प्रतिशत वितरण भी होगा। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा. एस.के. वर्मा, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, सचिव मण्डी परिषद सुभाष सिंह, डीसी मनरेगा शेषमणि सिंह, उद्यान निरीक्षक आर.के. वर्मा, डिप्टी आरएमओ विपिन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






