बहराइच 12 अक्टूबर। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में संचालित आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैम्प का औचक निरीक्षण कर लर्निंग कैम्प की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्लाश रूम, शयन कक्ष, भोजन कक्ष, स्टोर, रसोई घर आदि का सघनता से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान छात्र मनीष के साथ भोजन कर बच्चों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता का भी जायज़ा लिया। जिलाधिकारी ने एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैम्प की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी द्वारा लर्निंग कैम्प में छात्र-छात्राओं की संख्या की जानकारी प्राप्त करने पर स्टाफ द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 23 छात्र तथा 15 छात्राएं हैं। जिलाधिकारी को छात्रा लकी ने साइन लैंग्वेज में गिनती तथा छात्र सत्यम से अल्फाबेट व राजकुमार ने हिन्दी वर्णमाला सुनाया। जबकि दृष्टिबाधित बच्चे सुनीता, परवेज, रीता, मनीष ने टेªलरफ्रेम व अबेकस के माध्यम से गिनती को बताया। दृष्टिबाधित छात्र मनीष ने जिलाधिकारी को भजन भी सुनाया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को फल व स्टेशनरी किट का भी वितरण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रूपईडिहा क्षेत्र के ग्राम निबिया से आये पति पत्नी शीतला व स्वामी दयाल से भी लर्निंग कैम्प की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। जिसपर इन लोगांे द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया। इसके अलावा इनके पुत्र दिव्यांग सोनू को शिक्षा ग्रहण कर अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्हांेने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि दिव्यांग बच्चों का पुनः सही ढं़ग से सर्वेक्षण कराकर उनका नामांकन कराया जाय। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, नगर समन्वयक कान्ति मिश्रा, लर्निंग कैम्प के वार्डेन शिवकुमार पाल, शिक्षक अशोक कुमार शर्मा, अरविन्द सिंह व अभिमन्यू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






