बहराइच 12 अक्टूबर। जनपद बहराइच व श्रावस्ती में गठित दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादक सदस्य, सचिव व अध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान दुग्ध उत्पादक सदस्यों को दुग्ध विक्रय मंे आ रही समस्याओं को दूर करने तथा समितियों के सफल संचालन हेतु विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक के दौरान दुग्ध समितियों के सचिवों व अध्यक्षों द्वारा पूर्व में हुई कमियों व शिकायतों से अवगत कराया गया तथा अन्य सवाल जवाब किये गये। इस सम्बन्ध में महाप्रबन्धक एएन वर्मा ने दुग्ध समितियों के सचिवों व अध्यक्षों द्वारा उठायी गयी समस्याओं व शिकायतों का पूर्ण निष्पक्षता के साथ समाधान कराये जाने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने दुग्ध समितियों के सचिवों व अध्यक्षों से समस्त बन्द दुग्ध समितियों को पुनः संचालित करने का अनुरोध किया। साथ ही दुग्ध उपार्जन यथास्थित दुग्ध अवशीतन केन्द्र, टिकोरा मोड़ बहराइच आपूर्ति करने का आहवान किया। बैठक के दौरान दुग्ध समितियों के सचिवों व अध्यक्षों द्वारा दशहरा के अवसर पर क्रय दर में बढोत्तरी की मांग की गयी। जिस पर महाप्रबन्धक द्वारा सचिवों व अध्यक्षों की मांग को स्वीकार करते हुए 17 अक्टूबर 2018 से क्रय दर में रू. 01/- वृद्धि की गयी। बैठक के दौरान सचिवों द्वारा उठाई गयी समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रभारी एमआईएस/प्रशासन जय प्रकाश श्रीवास्तव को अधिकृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी नत्थू सिंह, महाप्रबन्धक एएन वर्मा, दुग्ध संघ गोण्डा (बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर) स्थानीय प्रभारी अजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी एमआईएस/प्रशासन जय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह, हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह सहित अन्य सम्बन्धित तथा 110 समितियों से 128 लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






