Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, March 24, 2025 12:13:35 PM

वीडियो देखें

सपा के टिकट पर PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोक सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा

सपा के टिकट पर PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोक सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा

बीजेपी से खफा चल रहे बिहार के पटना साहिब से पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से ताल ठोक सकते हैं. बता दें कि गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा सपा द्वारा आयोजित जयप्रकाश नारायण जयंती कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ पहुंचे थे. इस दौरान जहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जमकर तारीफ़ की. उन्होंने अखिलेश यादव को उभरता हुआ सितारा और यूपी का मशहूर नेता बताया.समाजवादी पार्टी के ऑफिस में मौजूद कुछ बड़े नेताओं ने शत्रुघ्न सिन्हा के वाराणसी से चुनाव लड़ने के संकेत दिए. पार्टी से जुड़े उच्च सूत्रों के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा को वाराणसी से चुनाव लड़वाने को लेकर चर्चा काफी दिनों से चल रही थी. अब इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जा सकता है.सूत्रों के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा को वाराणसी से टिकट तभी दिया जाएगा, जब वे 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा को वाराणसी से टिकट देने के पीछे की मंशा यह भी है कि वे बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं और बिहार से सटा जिला होने के नाते वहां उनके प्रशंसक भी ज्यादा हैं. इसके अलावा कायस्थ वोट भी वाराणसी में बड़ी तादाद में हैं.इस बीच सूत्रों का यह भी कहना है कि सपा वाराणसी में आम आदमी पार्टी से भी समर्थन को लेकर बात कर रही है. दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल दूसरे नंबर पर रहे थे. वाराणसी के वरिष्ठ पॉलिटिकल एनालिस्ट अमिताभ भट्टाचार्य कहते हैं,”वाराणसी के लोग उन सभी लोगों को पसंद करते हैं, जो अपनी बात बेबाकी से रखते हैं. हो सकता है वाराणसी के लोग परिवर्तन के लिए जाएं. साथ ही यह कहना भी गलत नहीं होगा कि शत्रुघ्न सिन्हा का वाराणसी में अच्छा ख़ासा प्रभाव है.”भट्टाचार्य एक वाकये का जिक्र करते हुए कहते हैं,”बीजेपी उम्मीदवार श्री चंद्र दीक्षित वाराणसी से चुनाव लड़ रहे थे. उनके खिलाफ लेफ्ट के राज किशोर मैदान में थे. हवा राज किशोर के पक्ष में बह रही थी. लेकिन चुनाव से तीन दिन पहले शत्रुघ्न सिन्हा और लालकृष्ण आडवाणी ने जनसभा को संबोधित किया और चुनाव का रुख बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मोड़ दिया.”भट्टाचार्य का कहना है कि वाराणसी के लोग बेबाक हैं और बेबाकी से अपनी बात रखने वालों को पसंद करते हैं. वाराणसी के लिए कभी भी स्थानीय और बाहरी का कोई मुद्दा नहीं रहा. ऐसा कई बार हुआ है जब वाराणसी के लोगों ने बाहरी नेता को भी कई बार चुना है.दूसरी तरफ वाराणसी के समाजवादी पार्टी संयोजक आनंद मोहन कहते हैं, “ वाराणसी के लोग बीजेपी शासन से त्रस्‍त हैं. यहां के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लिए अभी तक कुछ भी नहीं किया है. अब जनता बदलाव चाहती है. शत्रुघ्न सिन्हा को वाराणसी से चुनाव लड़वाने का फैसला पार्टी हाईकमान का होगा. लेकिन अगर शत्रुघ्न सिन्हा वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं तो वह भरी मतों से जीतेंगे.”

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *